Kaila Devi: गंगापुर सिटी दिल्ली मुंबई रेल लाइन का एक महत्वपूर्ण और बड़ा रेलवे स्टेशन है । अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु यहाँ आते हैं और फिर यहाँ से करौली के केला देवी भवन के लिए जाते है । केला देवी के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का ट्रेनों से यहाँ आना शुरू हो गया है । गंगापुर सिटी का रेलवे स्टेशन इन दिनों केला देवी यात्रियों से गुलजार है । गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से अस्थायी रोडवेज स्टैंड बनाया गया है जिससे यात्रियों को कोई असुविधा ना हो और क्या क्या है इंतजाम देखिए इस रिपोर्ट में । #KailaDevi #GangapurCity #Delhi #Mumbai #rajasthan #viralvideos #latestnews #navratrispecial Kaila Devi: कैला देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिली बड़ी राहत, कुछ ऐसे हैं इंतजाम !, देखें वीडियो