Leopard Attack News: मारा गया आदमखोर Panther, ग्रामीणों ने ली चैन की सांस

  • 7:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

 

Leopard Attack News : आखिरकार आठ लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर पैंथर का शुक्रवार को अंत हो गया. पुलिस और वन कर्मियों ने आदमखोर को घेरकर उसे शूट कर दिया. मामले की सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.​वन​ विभाग अभी इस बात की पुष्टि करने में जुटा है कि क्या मारा गया पैंथर वही आदमखोर पैंथर है, जिसने गोगुंदा इलाके में आतंक मचा रखा था.

संबंधित वीडियो