Lok Sabha Election 2024: अब दूसरे चरण के चुनाव में सिर्फ तीन दिनों का फासला है लिहाजा इस दौर की तमाम सीटों का चुनावी जीत-हार का समीकरण हम आपके सामने रोज़ डिकोड करेंगे. इस शो में राजस्थान (Rajasthan) की 4 अहम सीटों बांसवाड़ा-डूंगरपुर (Banswara-Dungarpur), उदयपुर (Udaipur), राजसमंद (Rajsamand) और बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-Jaisalmer) का संपूर्ण चुनावी विश्लेषण करेंगे. जिसके जरिए आपको ये समझने में मदद मिलेगी कि जनता 26 तारीख को इन सीटों पर ईवीएम (EVM) में किसका ज्यादा बटन दबा सकती है. चारों सीटों पर फिलहाल मुकाबला कहां खड़ा है कौन सा दल आगे और कौन कमजोर दिखाई दे रहा है. कौनसे मुद्दे और चेहरे यहां निर्णायक होने जा रहे हैं. इस प्रोग्राम की शुरुआत करें उससे पहले ग्राफिक्स.