Lok Sabha Election 2024: मन्नालाल रावत Vs तारा चंद मीणा, किसे चुनेगी उदयपुर की जनता?

  • 17:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
Lok Sabha Election 2024: उदयपुर (Udaipur) लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिसे लेकर सभी प्रत्याशी जनता को साधने में जुटे हुए हैं. उदयपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से अर्जुन लाल मीणा (Arjun Lal Meena) का टिकट काटकर. बीजेपी (BJP) ने मन्नालाल रावत (Mannalal Rawat) को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस (Congress) ने इस सीट से कलेक्टर रह चुके ताराचंद मीणा (Tarachand Meena) को मैदान में उतारा है. साथ ही भारत आदिवासी पार्टी ने प्रकाश चंद्र बुझ को अपना प्रत्याशी बनाया है. इन सबके बीच जनता का चुनावी मूड क्या है और क्या हैं लोगों के मुद्दे यही जानने के लिए NDTV की टीम पंहुची है, आदिवासी अंचल के सलूंबर और लसाड़िया क्षेत्र में यहां हमने ग्रामीणों से बात करके उनकी नब्ज टटोलने का प्रयास किया क्या है इस क्षेत्र के लोगों का जानने के लिए देखिए हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो