Madan Dilawar: प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर कोटा में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुए. इसके बाद वे सर्किट हाउस में आयोजित एट होम कार्यक्रम में शामिल हुए और बाद में जिले की पंचायत के दौरे पर निकल गए. इस दौरान उन्होंने तीन पंचायतों का दौरा किया और तीनों जगह पर खामियां मिलने पर जांच के निर्देश दिए. #MadanDilawar #RepublicDay2025 #KotaRajasthan #PanchayatiRaj #RajasthanMinister #FlagHoistingCeremony #PanchayatInspection #GoodGovernance #RepublicDayHighlights #RajasthanNews #DistrictLevelCeremony