Sirohi में बेबसी के आगे हार गई ममता, स्टेशन की बेंच पर बच्चे को नोट के साथ छोड़ा, Video Viral

  • 5:38
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

Rajasthan News-समाज में एक बार फिर एक बेबसी के आगे ममता हार गयी. सिरोही में एक मां ने अपने 6 माह के बच्चे को स्टेशन की बेंच पर लावारिस छोड़ दिया. साथ ही मां ने चिट्ठी भी लिखी और लोगों से बच्चे को अनाथालय में छोड़ने की गुहार लगाई. जिले के पिण्डवाड़ा स्टेशन पर एक छ माह का बच्चा बेंच पर रोता दिखायी दिया. लोगों ने जाकर देखा तो उसके पास कोई नहीं था. बल्कि उसके हाथ में एक पत्र था. जिसपर मां ने अपनी व्यथा लिखी थी.  

संबंधित वीडियो

bairwa_raj_chunk
6:35
अक्टूबर 28, 2025 13:31 pm IST
bus_raj_7pm
17:54
अक्टूबर 28, 2025 13:07 pm IST