Rajasthan News-समाज में एक बार फिर एक बेबसी के आगे ममता हार गयी. सिरोही में एक मां ने अपने 6 माह के बच्चे को स्टेशन की बेंच पर लावारिस छोड़ दिया. साथ ही मां ने चिट्ठी भी लिखी और लोगों से बच्चे को अनाथालय में छोड़ने की गुहार लगाई. जिले के पिण्डवाड़ा स्टेशन पर एक छ माह का बच्चा बेंच पर रोता दिखायी दिया. लोगों ने जाकर देखा तो उसके पास कोई नहीं था. बल्कि उसके हाथ में एक पत्र था. जिसपर मां ने अपनी व्यथा लिखी थी.