Jaisalmer News: स्वर्णनगरी नए साल के स्वागत के लिए देश-विदेश से सैलानियों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर महीने में जैसलमेर के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. विशेषकर नव वर्ष के जश्न के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान शहर में लगभग 500 होटलों में सभी कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं और जिन लोगों ने पहले से बुकिंग नहीं करवाई थी, उन्हें कमरे खोजने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. इसके अलावा सम के रेगिस्तान और आसपास के रिसॉर्ट्स में भी हाउसफुल की स्थिति बन चुकी है.