राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गुरुवार देर रात जयपुर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जयपुर शहर में संचालित सभी रैन बसेरों में आराम करने और शयन के लिए रुकने वाले जरूरतमंदों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं. रैन बसेरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और एंट्री रजिस्टर को अच्छे से मेंटेन किया जाए.