Tiger Rescue Operation : 4 दिन बाद पकड़ा गया टाइगरसरिस्का में शिफ्ट करने की तैयारी

  • 9:10
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2025

सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) से भागे ST-2402 बाघ को 4 दिन बाद वन विभाग ने अलवर के रैणी क्षेत्र से पकड़ लिया है. वो कल रात से चिल्की बास रोड पर बने एक घर की रसोई में छिपा हुआ था. शुक्रवार सुबह वन विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी में बैठकर उसे ट्रेंकुलाइज कर लिया है. अब उसे सरिस्का वापस ले जाने की तैयारी की जा रही है. टाइगर के पकड़े जाने के बाद इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात खत्म हो गए हैं. लोग खुश हैं और गाड़ी में बेहोश पड़े टाइगर को देखने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह आ रहे हैं. #Dausa #Bandikui #Tiger #Sariska #RescueOperationdone #ForestDepartment #Ranthambore #rajasthannews

संबंधित वीडियो

CANCER_RAJ_1PM
10:37
सितंबर 09, 2025 14:13 pm IST