Panther Attack In Ranthambore: Tiger के हमले में बच्चे की मौत के बाद पैंथर ने मासूम को दबोचा। Viral

  • 8:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025

Panther Attack In Ranthambore: रणथंभौर(Ranthambore) के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे पर हमले को हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, उससे पहले ही बूंदी के इंदरगढ़ क्षेत्र में एक बच्चे पर तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है. बच्चे पर तेंदुए के हमले की सूचना पर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. तेंदुए के हमले में घायल बालक को रामगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े अधिकारी तत्काल इंद्रगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सवाई माधोपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चे का सवाई माधोपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. #panther #ranthambore #leopardattack #breakingnews #rajasthan #crimenews

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST