Panther Movement in Alwar: शहर के बीचोंबीच स्थित आरआर कॉलेज में रविवार को पैंथर की हलचल दिखाई दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. टीम को कॉलेज के रास्ते पर पैंथर के पगमार्ग मिले हैं. इसके बाद वनकर्मियों ने रविवार रात को क्षेत्र में निगरानी शुरू की. अगले दिन सोमवार सुबह वन विभाग की टीम को कॉलेज के रास्ते पर पैंथर के नए पगमार्ग मिले.