‘इंडियाज गॉट लेटेंट’('India's got latent') शो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया(Ranveer Allahbadia), समय रैना(Samay Raina), आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य के खिलाफ जयपुर में केस दर्ज किया गया है।