Rajasthan: करंट लगने से 68 भैंसों की मौत, तालाब में नहाते समय हुआ हादसा, कैसे हुआ हादसा? | Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के जलवाड़ा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. गांव के तालाब में नहा रही 68 से ज्यादा भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई. इस हादसे से पशुपालकों में कोहराम मच गया, जिनके लिए ये जानवर जीविका का एकमात्र साधन थे. #baran #68buffaloesdiedsimultaneouslyinbaran #Rajasthan

संबंधित वीडियो