Jhunjhunu News: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गुरुवार रात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. गुरुवार रात 8:20 बजे लामफाल स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए. अपने साथियों पर फायरिंग करने वाले जवान की पहचान झुंझुनू के बिगोदना निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है.