राजस्थान में शिक्षा विभाग की एक नई पहल के तहत अगले सत्र से नौ जिलों में स्थानीय भाषा में पढ़ाई शुरू होगी. जयपुर(Jaipur), रायपुर (Raipur), पाली (Pali), राजसमंद (Rajsamand), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), बांसवाड़ा (Banswara), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), सिरोही (Sirohi), और डूंगरपुर (Dungarpur) में यह पहल लागू होगी। स्थानीय भाषा में पढ़ाई से बच्चों को जल्दी सीखने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह उनके स्वाभाविक भाषा में पढ़ाई होगी, जिससे समझने में आसानी होगी. इस पहल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भी समर्थन प्राप्त है. बच्चों को अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि वे अपनी मातृभाषा में पढ़ेंगे.