Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में सोना,चांदी, नकदी शराब, ड्रग्स का खेल!

  • 24:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2023
Rajasthan Elections 2023: इलेक्शन डिपार्टमेंट (Election Department) के को-ऑर्डिनेशन (Co-Ordination)द्वारा राजस्थान (Rajasthan)से विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों (Enforcement Agencies) द्वारा बीते एक दिन में की गई कार्रवाई में 29 करोड़ 81 रुपए से अधिक की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है. विधानसभा आम चुनाव (Assembly General Election.2023) के लिए आचार संहिता (Code of conduct)लागू होने के बाद से अब तक प्रदेश में 335 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है

संबंधित वीडियो