Former Sarpanch Sardar Rao Murder में Lawrence Bishnoi को अदालत ने क्यों किया बरी? Rajasthan News

  • 8:50
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2026

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर ज़िले में एक पूर्व सरपंच के बहुचर्चित मर्डर मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अदालत ने बरी कर दिया है. अदालत ने एक और आरोपी यतेंद्र को भी बरी कर दिया है. इस मामले में कुल 11 आरोपियों में से 9 को दोषी करार दिया गया है. उनमें से तीन को उम्र क़ैद तथा छह को 10 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. जुराठडा के पूर्व सरपंच सरदार राव मर्डर केस में आज 8 साल बाद एडीजे रेणुका हुड्डा ने फैसला सुनाया. अदालत ने हरदेवराम, अरुण और हरविंदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इनके अलावाल सुनील, मुकेश, भानुप्रताप सहित 6 को 10 साल की सजा सुनाई गई. #lawrencebishnoi #SardarRao #murdercases #sikarnews #rajasthancrime #LawrenceBishnoiVerdict #SikarCourt #rajasthanhindinews #breakingnews #ndtvrajasthan

संबंधित वीडियो