Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव बेहद रोचक हो चूका है । कांग्रेस(Congress) और बीजेपी(BJP) दोनों पार्टियों ने बिना गठबंधन किए सभी सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है । कांग्रेस ने सभी नए चेहरों को टिकट दिया है और इंडी गठबंधन उपचुनाव में नहीं हो सका है । यानि भारत आदिवासी पार्टी ने सलुंबर और चौरासी में अपने प्रत्याशी खड़े किए है यानि की बीजेपी कांग्रेस अकेले अकेले चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे में बीजेपी और आरएलपी(RLP) ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दी है । वहीं खींवसर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के अंदर आरएलपी(RLP) ने अपने आह यानि की हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) की जो पत्नी है कनिका बेनीवाल उनको टिकट दे दिया है मैदान में उतार दिया है । तो सबसे बड़ा मुद्दा ये है की क्या BJP-कांग्रेस का गेम बिगाड़ेगी 'BAP'! राजस्थान में कौन किससे आगे?