राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की हार के बाद अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि लोकतंत्र में जनता माई-बाप है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. गहलोत ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की जनता के जनादेश को हम कबूल करते हैं. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.