Rajasthan Famous Sweet: Jhalawar की इस मिठाई की बढ़ रही विदेशों में मांग, GI टैग मिलने की है उम्मीद

  • 14:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

Jhalawar: अधिकांश राजस्थानियों ने कभी न कभी कोटा की कचौड़ी, बीकानेर का भुजिया, ब्यावर की तिल पट्टी की तरह झालरापाटन में बनाई जाने वाली फेनी का स्वाद जरूर लिया होगा. वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली फेनी/फीणी अब पूरे देश के साथ ही विदेशों तक में अपनी पहचान बना चुका है. साथ ही इसकी खुशबू भी अब सात समंदर पार भी महकने लगी है.

संबंधित वीडियो