Rajasthan News: आफत की बारिश, कटी फसलें भीगी, किसानों को भारी नुकसान | Latest News | Viral videos

  • 5:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2025

Rajasthan Weather: सीकर में शनिवार को हुई बारिश से गर्मी से तो राहत तो मिली लेकिन इस बेमौसम बारिश ने कई किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया , आपको बता दें कि इस समय खेतों में गेहूं और जौ की फसल सूख चुकी है और कटाई पर है . गेहूं और जो के दाने निकालने के लिए फसलें अभी तक खेतों में ही पड़ी हुई है ...ऐसे में इस बारिश से फसलें खेतों में ही भीग गई . जिससे फसलों में दाने खराब होने की पूरी संभावना है , वहीं जो फसल की कीमत ढाई हजार से 3000 तक मिलने की संभावना थी . उसमें भी कमी आएगी । #RajasthanWeather #tempinrajasthan #RaininRajasthan #sikar #cropsfail #Wheatcropsfail

संबंधित वीडियो