Rajasthan News: Love Marriage से खाप पंचायत खफा, लगाया 12 लाख रुपये का सामूहिक जुर्माना | Jalore

  • 1:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

Rajasthan News: जालोर के भीनमाल के नासोली गांव में मेघवाल समाज के सामाजिक बहिष्कार और प्रेम विवाह को लेकर उपजा विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है. मामला तब शुरू हुआ जब पिंका मेघवाल ने श्रवण मेघवाल से प्रेम विवाह किया, जिसे जातीय पंचों ने अस्वीकार कर दिया. इस विवाह के बाद पिंका के ससुराल पक्ष, यानी नासोली गांव के करीब 100 मेघवाल परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया और उन पर 12 लाख रुपये का सामूहिक जुर्माना भी लगाया दिया.  

संबंधित वीडियो