कोटा के बोरखेड़ा स्थित कोरल पार्क में एक हॉस्टल के अंदर घुसकर पिस्तौल की नोक पर कोचिंग स्टूडेंट्स और वार्डन को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह पूरा विवाद केले के छिलके फेंकने जैसी छोटी सी बात पर शुरू हुआ, लेकिन पड़ोसी हॉस्टल संचालक के गुस्से ने हिंसक मोड़ ले लिया। पूरी घटना हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक पिस्तौल लहराता हुआ दिख रहा है। पीड़ित हॉस्टल संचालक ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन हॉस्टल में मौजूद छात्र और वार्डन अभी भी दहशत में हैं।