Rajasthan Budget Session: ज़िलों को खत्म किए जाने के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा में लगातार गतिरोध बना हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जिलों के मुद्दे पर चर्चा से बच रहा है और इस मामले में उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं है. विपक्ष की मांग है कि जब तक इस विषय पर चर्चा नहीं होगी तब तक सदन में गतिरोध जारी रहेगा और कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चलने दी जाएगी.