Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में CCTV कैमरे लगाने को लेकर सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे महिला विधायकों को रेस्ट रूम में जासूसी कैमरे से देख रहे हैं। डोटासरा का दावा है कि स्पीकर का फोकस खास तौर पर महिला विधायकों पर है, ताकि यह देखा जा सके कि वे किस वेशभूषा में और किस अवस्था में हैं। बीजेपी ने आरोपों को निराधार बताया है।