राजस्थान (Rajasthan) में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाये गये अभियान में देश की कई नामी मसाला कंपनियों के उत्पाद 'असुरक्षित' पाए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इन कंपनियों के विरूद्ध भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा इन 'असुरक्षित' मसालों को तत्काल प्रभाव से जब्त करने के निर्देश दिए हैं.