राजस्थान (Rajasthan) में तापमान लगातार गिर रहा है और शीतलहर का असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है. 16 शहरों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. फतेहपुर (Fatehpur) में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 0.4°C दर्ज किया गया है. चूरू (Churu) , करौली (Karauli) और माउंट आबू (Mount Abu) जैसे शहरों में ठंड का कहर बरकरार है. चूरू का तापमान 1.5°C, करौली में 1.6°C, और माउंट आबू में 2°C दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं और 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.