Bundi News: बूंदी में प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व है. रामगढ़ अभयारण्य के कोर एरिया में 8 गांवों के लोगों को शिफ्ट किया जाना है. लेकिन विस्थापन हो रहे गांव के लोग वन विभाग और सरकार के मुआवजे से खुश नहीं हैं. उन लोगों ने अपनी जगह अपनी जमीन बनाने में सालों लगाया है. और सरकार उसके बदले उन्हें सिर्फ 15 लाख रुपए ही दे रही है. बूंदी से हमारे संवाददाता सलीम अली की ये रिपोर्ट देखिए #ramgarhsanctuary #rajasthan #latestnews #viralvideo #bundi