Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान एक त्योहार जैसा है. यहां आए निवेशकों का उत्साह हमें हौंसला देता है. अब वो दिन दूर नहीं जब एंटरप्रेन्योरशिप और ऊर्जा के शिखर को छूने में राजस्थान कामयाब होगा. पिछले एक साल में राजस्थान के अंदर नवाचार के नए केंद्र उभरे हैं. सरकार बनने के बाद पहले दिन से ही हम पानी और बिजली के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां प्राकृतिक संसाधन, विशाल भूमि एवं सकारात्मक मानव संसाधनों की मौजूदगी है. यह बयान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' के समापन सत्र में बुधवार को दिया.