Rising Rajasthan Pre Summit : 18 लाख करोड़ के MOU साइन हो चुके : CM Bhajanlal Sharma

  • 0:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

माइन्स-पेट्रोलियम (Mines-Petroleum) विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री समिट (Rising Rajasthan Pre Summit) का आयोजन हुआ है. प्री समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) के मुख्य अतिथि तौर पर वो शामिल भी हुए जयपुर में रंग राजस्थान माइनिंग एंड पेट्रोलियम प्री समिट का आयोजन को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान के विकास यात्रा में ये समित अहम हिस्सा है और 18 लाख करोड़ के साइन हो चुके हैं.

संबंधित वीडियो