Rajasthan News: राजस्थान में रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों पर पुलिस की पैनी नजर है. वहीं झुंझुनू पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण की आपराधिक गैंग पर बड़ी चोट की है. पुलिस ने गैंग के सक्रिय गुर्गे राहुल स्वामी (राहुल रिणाउ) की बहन काजल और उसके पति शिवगौतम स्वामी के बनवास, सिंघाना स्थित मकान पर छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 लाख 92 हजार 240 की भारी नकद राशि और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई. #RohitGodara #Gangster #yogeshgoswami #SalmanKhan #ThreatToSalman #CrimeNews #RajasthanGangster #LawrenceBishnoiGang #BollywoodThreat #PoliceInvestigation #CrimeIndia #TopNews #GangsterLife #Fear #virendracharangang