जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा की आत्महत्या का मामला गर्मा गया है। शिक्षा विभाग और CBSE की टीमें जांच में जुट गई हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्ची को उसके साथी छात्र "बुली" करते थे और गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी। परिजनों ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर न्याय की मांग की है, जिन्होंने मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। स्कूल पर सबूत मिटाने के भी आरोप लग रहे हैं। क्या है इस दर्दनाक घटना की पूरी सच्चाई और कौन है जिम्मेदार?