राजस्थान शिक्षा विभाग ने स्कूलों के विलय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अगले वर्ष 312 और स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर ली है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि 25 से कम विद्यार्थियों वाले 155 उच्च माध्यमिक विद्यालय और 5 या उससे कम नामांकन वाले 157 प्राथमिक विद्यालयों की पहचान की गई है, जिन्हें बंद या विलय किया जाएगा। लगातार प्रयासों के बावजूद इन स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि न होने के कारण यह फैसला लिया गया है। क्या यह कदम राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएगा या चुनौतियां बढ़ाएगा?