Shakitipeeth Kaila Devi: शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर से हो चुका है और इसकी धूम पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कैला देवी मंदिर में भी शक्ति की उपासना का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. त्रिकूट पर्वत पर स्थित यह मंदिर लगभग 900 वर्ष पुराना है. यहां की मुख्य प्रतिमा महालक्ष्मी स्वरूपा मां कैला की है, जबकि दूसरी प्रतिमा चामुंडा देवी की है.मंदिर का शिखर सोने से बना हुआ है, जो भक्तों की आस्था और आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. #shakitipeeth #kailadevi #latestnews #viralvideo