राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद प्रदेशभर में सफल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है। जयपुर कलेक्ट्रेट पर अभ्यर्थियों ने जोरदार धरना दिया, वहीं दौसा में भी परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत से परीक्षा पास की है, लेकिन अब सरकार के इस फैसले से उनका भविष्य अंधकार में है। कई अभ्यर्थियों ने अपनी अच्छी नौकरियां छोड़कर इस परीक्षा की तैयारी की थी। परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि निर्दोष बच्चों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को सजा। क्या सरकार उनकी सुनेगी?