Sikar : Government Hospital में मरीज ने की Staff से मारपीट , Guard का फटा सिर

  • 4:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

राजस्थान (Rajasthan) की सीकर (Sikar) में एक मरीज ने अस्पताल में जमकर मारपीट की. आरोपी ने लोही की कुर्सी लेकर एक गार्ड पर हमला कर दिया. हमले में गार्ड का सिर फट गया, जिसके चार टांके लगे हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी खून से लथपथ नजर आ रहा है और लोहे की कुर्सी लेकर पूरे अस्पताल में घूमता नजर आ रहा है.

संबंधित वीडियो