Sikar: सीकर के रींगस और खंडेला इलाके में प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने भारी बारिश से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से मूंगफली, बाजरा और ग्वार के नुकसान की जानकारी ली और गिरदावरी कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।