सिरोही जिले (Sirohi District) के कृष्णगंज के सिंपली खेड़ा गांव में आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं की कमी है. 2021 में स्कूल की मान्यता मिली, लेकिन भवन न होने की वजह से स्कूल किसी के घर में चलाया गया. बाद में, बच्चों को फूस की झोपड़ी में पढ़ाई करनी पड़ रही है, जहां बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं हैं. यह इलाका जंगली जानवरों से भी घिरा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है. स्कूल भवन का शिलान्यास हुआ, लेकिन वन विभाग की अनुमति के बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया.