Rajasthan News: भगवान गणेश को हमारे यहां विध्नहर्ता, गजानन्द, सिद्धि विनायक के अलावा और भी कई नामों से जाना जाता है. हमारे देश में इनके लाखों मंदिर (Ganesh Temple) हैं. वहीं बीकानेर (Bikaner) के एक घर में एक ऐसे भी भगवान गणेश हैं, जिनकी मूर्ति सौ सालों से ज़्यादा पुरानी है और उस मूर्ति को बनने में भी 19 साल चार महीने का समय लगा था. इस मूर्ति को सन्त बालकनाथ (Balaknath) ने बनाया था. सन्त बालक नाथ बीकानेर में ही अपनी कुटिया बना कर रहते थे और भगवान गणेश के उपासक थे.