Tiger Attack: सवाई माधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोगी महल गेट के पास रविवार को टाइगर हमले में रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत के बाद वन विभाग सहित पूरे रणथंभौर क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. हजारों की तादाद में भीड़ से व्यस्त रहने वाले त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर भी सन्नाटा छा गया है. रेंजर देवेंद्र चौधरी, जो जोगी महल चौकी पर तैनात थे, रणथंभौर में चल रहे निर्माण कार्य को देखने गए थे. तभी अचानक छोटी छतरी के पास घात लगाए बैठे एक टाइगर ने उन पर हमला कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.