Tonk Crime News: राजस्थान के टोंक में हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में जिले के पुरानी टोंक थाना इलाके में एक स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों के साथ शेयर करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करते रहे. कई बार ब्लैकमेल के नाम पर उससे पैसे ऐंठ लिए. कई बार शहर में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जब उसका वीडियो उसके भाई के पास पहुंचा, जिसके बाद मामला सामने आया. इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.