टोंक के राजमहल में बनास नदी के रपटे पर एक बार फिर लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया है। बीसलपुर बांध से 24 हज़ार 40 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद भी एक ट्रैक्टर चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रॉली सहित नदी पार करने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर तेज़ बहाव में बहकर नदी के बीच फंस गया। ट्रैक्टर चालक भी फंसे हुए ट्रैक्टर पर ही बैठा रहा। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद और जेसीबी मशीन की सहायता से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ट्रैक्टर अभी भी नदी में फंसा हुआ है