Rajasthan: पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में बैठाने का मामला सामने आया है. नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन(New Delhi-Sogaria Train) में मुख्य टिकिट निरीक्षक राकेश पिप्पल(Rakesh Pippal) और जीआरपी कांस्टेबल एमके मीणा(GRP constable MK Meena) के आपस में उलझने के मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला सोमवार (10 मार्च) का बताया जा रहा है. यह झगड़ा कांस्टेबल की पत्नी को एसी कोच में बिना टिकट सफर करने की बात को लेकर शुरू हुआ. राकेश पिप्पल ने मामले की शिकायत अपने अधिकारियों से की है. #tt #ttefight #viralvideos #trainfight #police #rajasthannews #train #delhitrains #viralnews #ttefightwithpolice