उदयपुर के एक निजी स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा से उसी के टीचर ने छेड़छाड़ की। बच्ची ने जब अपने परिजनों को यह बात बताई, तो गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर टीचर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे टीचर घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह मामला हाथीपल थाने में दर्ज किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि आलोक स्कूल की इस ब्रांच में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, टीचर ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं