Udaipur News : पारम्परिक और कानूनी हक नहीं मिल रहा-Vishvaraj Singh | Latest News | Breaking News

  • 16:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

Udaipur News : उदयपुर के स‍िटी पैलेस में धूणी माता के दर्शन नहीं कर पाने पर व‍िश्‍वराज स‍िंह(Vishvaraj Singh) ने ज‍िला प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने मीड‍िया के माध्‍यम से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा क‍ि कल ज‍िला प्रशासन की तरफ से कमजोरी सामने आई है. प्रशासन मेरे हक को कायम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा क‍ि कल (25 नवंबर) को धूणी दर्शन करने के ल‍िए स‍िटी पैलेस गए तो अंदर से पथराव हो गया. ज‍िला प्रशासन इस पर भी कार्रवाई नहीं पाया. प्रशासन कह रहा था क‍ि गेट कैसे खोलेंगे ? हमारे पास इतनी फोर्स नहीं है क‍ि हम अंदर जाकर सीज कर सकें. अब नोट‍िस लगाया गया है. अब देखते हैं आगे क्‍या करते हैं.

संबंधित वीडियो