Rajasthan News: एक सरकारी स्कूल के विदाई समारोह कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र पर उर्दू में “विदाई समारोह” की जगह “जश्न-ए-अलविदा” लिखना महंगा पड़ गया। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के आदेश दे दिए। पूरा मामला शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले बारां का था, इसलिए मंत्री जी भी पूरे एक्शन में नजर आए। शिक्षा मंत्री ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. #RajasthanNews #UrduControversy #JashnEAlvida #SchoolFarewell #BaranDistrict #MadanDilawar #EducationMinister #RajasthanGovernment #LanguageDebate #IndianEducationSystem