उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi)में tunnel में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अब सेना ने मोर्चा इस रूप में संभाल लिया है की सेना के Engineering Wing ने सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बाकी सरकारी एजेंसियों की मदद से काम करना यहाँ शुरू कर दिया है. श्रमिकों को बाहर निकालने के रास्ते में लगातार मुसीबतें सामने आ रही है मुश्किलें सामने आ रही है उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग हादसे में 41 मजदूर 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चला है फंसे हुए है. #uttarkashitunnelrescueoperation #Uttarkashi #breakingnews