राजस्थान में अंतर्राज्यीय तस्करी काफी ज्यादा बढ़ गई है. आए दिन डोडा पोस्ट तो कभी शराब की तस्करी की खेप पकड़ी जा रही है. राजस्थान में मध्य प्रदेश और हरियाणा की राज्य से नशीली पदार्थ भारी मात्रा में तस्करी हो रही है. वहीं हरियाणा से नशीले पदार्थ की तस्करी काफी बढ़ गई है. बीते सोमवार (16 दिसंबर) को प्रतापगढ़ से 40 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग पकड़ा गया था. तो सवाल ये है की आखिर राजस्थान में खतरनाक नशे की कौन लगा रहा फैक्ट्रियां ? #RajasthanDrugMafia #RajasthanPolice #DrugFactoryInRajasthan #MDDrugSeizure #RajasthanNews