प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के पारसोला थाना क्षेत्र के बावड़ीखेड़ा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान गोतिया मीणा के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पति शराब के नशे में घर आया और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। गुस्से और आवेश में आकर पत्नी ने पति के सिर पर लाठी से जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।