विज्ञापन

US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, 'प्रिय मित्र' बोल PM मोदी ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका संसद के भीतर अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया.

US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, 'प्रिय मित्र' बोल PM मोदी ने दी बधाई
अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप शपथ लेने पर पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी (फाइल फोटो)

US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ के साथ ट्रंप के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ट्रंप से पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. 4 साल बाद फिर वापसी करके अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी. 

4 साल बाद फिर से वापसी

डोनाल्ड ट्रंप 2017 में देश के 45वें राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 में हुए चुनाव में हार गए थे. हालांकि, 4 साल बाद वापसी करते हुए फिर से वह अमेरिका के राष्ट्रपति बने. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में डोनाल्ड शपथ दिलाई. 

PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं.

कमला हैरिस के खिलाफ दर्ज की थी जीत

बता दें कि ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी. ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला किया गया और उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा. बड़ी बात है कि 78 साल की उम्र में ट्रंप अब तक राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं. 

शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन, पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर और उनकी पत्नी लारा बुश भी शामिल हुईं.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 129 PTI टीचर बर्खास्त, जांच के बाद शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close